Browse songs by

yahaa.N koii nahii.n teraa mere sivaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यहाँ कोई नहीं तेरा मेरे सिवा
कहती है झूमती गाती हवा
तुम सब को छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ आ जाओ

बादल भी बन के पानी, इक दिन तो बरसता है
लोहा भी जल के आग में इक दिन तो पिघलता है
जिस दिल में हो मुहब्बत इक दिन तो तरसता है
यहाँ कोई नहीं ...

तेरी मन की उलझनें सुलझाना चाहता हूँ
तुझे आज से अपनी मैं बनाना चाहता हूँ
मन के सुनहरे मन्दिर में बिठाना चाहता हूँ
यहाँ कोई नहीं ...

Comments/Credits:

			 % Credits: U V Ravindra
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image