yah sach hai ai jahaa.N vaalo hame.n jiinaa nahii.n aayaa
- Movie: Kal Hamaaraa Hai/ Teen Patte
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Gajanan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Madhubala, Leela Chitnis, Jayant, Bharat Bhushan, Jagdev
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यह सच है ऐ जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया -२
मरे हम सौ बार जीते जी मगर मरना नहीं आया
यह सच है ऐ जहाँ वालों ...
बड़ी आसान थीं राहें न मंज़िल कोई मुश्किल -२
मगर आसान राहों पर हमें चलना नहीं आया
यह सच है ऐ जहाँ वालों ...
सिसकती रात के सायों में जब खो जाएँगे हम भी -२
शमा जल-जल के पूछेगी ये परवाना नहीं आया
यह सच है ऐ जहाँ वालों ...
