Browse songs by

yah sach hai ai jahaa.N vaalo hame.n jiinaa nahii.n aayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यह सच है ऐ जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया -२
मरे हम सौ बार जीते जी मगर मरना नहीं आया
यह सच है ऐ जहाँ वालों ...

बड़ी आसान थीं राहें न मंज़िल कोई मुश्किल -२
मगर आसान राहों पर हमें चलना नहीं आया
यह सच है ऐ जहाँ वालों ...

सिसकती रात के सायों में जब खो जाएँगे हम भी -२
शमा जल-जल के पूछेगी ये परवाना नहीं आया
यह सच है ऐ जहाँ वालों ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image