Browse songs by

yah ra.ng bhare baadal yah u.Dataa hu_aa aa.Nchal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : यह रंग भरे बादल ये उड़ता हुआ आँचल
र : कहता है इशारों से मौसम है बहारों का
आ कहीं दूर चल
आ : आ ये रंग भरे ...

र : तेरे ये हसीं अंदाज़ सनम दीवाना बना के छोड़ेंगे
आ : ये सोच लिया था पहले ही तुम्हें अपना बना के छोड़ेंगे -२
र : अब राहें ज़िन्दगी की हो जाएँगी सहल
आ : ये रंग भरे ...

ये हँसता हुआ रंगीन समाँ कहीं बीत न जाए बातों में -२
र : ऐ जान-ए-वफ़ा तक़दीर मेरी है आज से तेरे हाथों में
आ : टूटे ना ज़िन्दगी भर ख़्वाबों का ये महल
दो : ये रंग भरे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image