Browse songs by

yah pe.D piipal kaa tuu hai kharaa sonaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यह पेड़ पीपल का
तू है खरा सोना सारा जग पीतल का होय होय सारा जग पीतल का

हो सोने की अंगूठी
सच एक रब एक तू सारी दुनिया झूठी

रंग पीला सरसों का
इक वादा कर तू सौ सौ बरसों का

क्या दौलत लाखों की
दुनिया के पास नहीं कीमत तेरी आँखों की
यह पेड़ पीपल का ...

मौसम है मस्ताना
परदेसी पंछी दिल ले के न उड़ जाना

काँतों में कलियों में
जीना मरना है मुझे तेरी ही गलियों में

( मैं रांझा हीर है तू
मैं तस्वीर तेरी मेरी तस्वीर है तू ) -२

मैने सच जान लिया हाँ मैने सच जान लिया
क़ाफ़िर हो गई मैं रब तुझको मान लिया
यह पेड़ पीपल का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image