Browse songs by

yah kaisaa tuufaan uThaa hai ... raham kar aasamaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यह कैसा तूफ़ान उठा है मेरे घर में आज
टूट टूट कर बिखर रहा है मेरे प्यार का ताज
रहम कर आसमाँ, रहम कर आसमाँ

रहम कर आसमाँ, रहम कर आसमाँ
आज मिटने लगी प्यार की दसताँ

मेरी दुनिया के जलते दिये न बुझा
रोक ले, रोक भी ले यह ज़हरी हवा
यूँ न बर्बाद कर, यूँ न बर्बाद कर
दो दिलों का जहाँ
रहम कर आसमाँ ...

आज की रात का जो सवेरा हुआ
दूर नज़रों से जो चाँद मेरा हुआ
बद्दुआ दूँगी मैं तू पिघल जायेगा
आह मेरी लगेगी तू जल जायेगा
साथ मेरे मिटेगा तेरा भी निशाँ
बेरहम आसमाँ, बेरहम आसमाँ
बेरहम आसमाँ

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image