Browse songs by

yah ishq hai kyaa ek rog buraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : ( यह इश्क़ है क्या एक रोग बुरा -२
न भूख लगे ना प्यास लगे कोई दर्द हो सह लेना
कु : किसी को दिल न यूँ देना -२ ) -२

( दिल में क़रार नहीं नींद गई आँखों से
मुझको तो बाँध लिया प्यार की सलाखों से ) -२
अ : अब न जीना आगे
कु : चाहूँ ना आगे
अ : कटती न रातें
कु : कैसी हैं बातें
अ : सारे दुःखों की साथी यही है दवा
यह इश्क़ है क्या ...

( कहते हैं लोग मुझे ये बड़ी दीवानी है
चाहतों के नाम मेरी सारी ज़िन्दगानी है ) -२
कु : जाने दो छोड़ो
अ : वादा ना तोड़ो
कु : लगती हो पागल
अ : लाओ जी आँचल
कु : देखो जी मुझसे करो न ऐसी ख़ता
अ : यह इश्क़ है क्या ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image