Browse songs by

yah duniyaa ba.Dii luTerii na terii hai na merii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यह दुनिया बड़ी लुटेरी न तेरी है न मेरी
मुँह में इसके राम-राम दिल में हेरा-फेरी

मच्छर भी काटे पहले करे पुकार
घू घू आ सरकार आया हूँ मैं होशियार
लेकिन गुपचुप काटे दुनिया जब हो रात अँधेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी ...

सुबह कबूतर को लालाजी निस-दिन दाना डालें
मुट्ठी भर दानों से अपने धर्म का रोब जमा लें
सवा सेर का सेर तोलने में ना करें ये देरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी ...

सुनते हैं कल हो गया चोरी मंदिर में प्रसाद
इसलिए ये दुनिया में भूत खाने आबाद
छाया में भगवान की वाह-वाह कैसी धूप घनेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image