yaaro.n ko jaan hai pyaarii ... mai.n huu.N ruup kii raanii
- Movie: Roop Ki Raani Choron Kaa Raajaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Jackie Shroff, Bindu, Sridevi, Anupam, Paresh, Deepak Qazir
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यारों को जान है प्यारी कौन करे मुझसे यारी
मैं हूँ शोला मैं चिंगारी
प्यार की बाज़ी मैं ना हारी
मुझसे हारे कितने जुआरी
जो ये पुकारे प्राण प्यारी
लूट के उसकी दुनिया सारी
बन जाऊं अन्जानी
मैं हूँ रूप की रानी
यारों को जान है ...
मैं अप्सरा मैं हूँ परी मेरी अदा जादूगरी
जो दिलजले मुझको मिले
वो बेचारे फिरते मारे प्यार में अपना तन मन हारे
गिनते हैं वो रात में तारे उनसे कहूं मैं सुन ले प्यारे
इन कदमों में दिल रखना
ये मांगूं मैं निशानी
मैं हूँ रूप की रानी
यारों को जान है ...
कोई न कोई तो आएगा जो मेरे दिल को भाएगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं
धीरे धीरे हौले हौले दिल मेरा ले लेगा
प्यार मुझे दे देगा
उसकी बनूंगी दीवानी
मैं हूँ रूप की रानी
यारों को जान है ...
