Browse songs by

yaaro.n ko jaan hai pyaarii ... mai.n huu.N ruup kii raanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यारों को जान है प्यारी कौन करे मुझसे यारी
मैं हूँ शोला मैं चिंगारी
प्यार की बाज़ी मैं ना हारी
मुझसे हारे कितने जुआरी
जो ये पुकारे प्राण प्यारी
लूट के उसकी दुनिया सारी
बन जाऊं अन्जानी
मैं हूँ रूप की रानी
यारों को जान है ...

मैं अप्सरा मैं हूँ परी मेरी अदा जादूगरी
जो दिलजले मुझको मिले
वो बेचारे फिरते मारे प्यार में अपना तन मन हारे
गिनते हैं वो रात में तारे उनसे कहूं मैं सुन ले प्यारे
इन कदमों में दिल रखना
ये मांगूं मैं निशानी
मैं हूँ रूप की रानी
यारों को जान है ...

कोई न कोई तो आएगा जो मेरे दिल को भाएगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं
धीरे धीरे हौले हौले दिल मेरा ले लेगा
प्यार मुझे दे देगा
उसकी बनूंगी दीवानी
मैं हूँ रूप की रानी
यारों को जान है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image