Browse songs by

yaaro.n kaa ye haal hai ... yaar apane ghar jaa_o

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यारों का ये हाल है सुर है न ताल है
फिर भी ये नाचेंगे फिर भी ये गाएँगे
नाचेंगे गाएँगे हमको हराएँगे
इनका ख्याल है
यार अपने घर जाओ

कौन हम हैं न तुमने ये जाना
हमको देखा मगर ना पहचाना
दुनिया की शान हम हैं
आँधी तूफ़ान हम हैं
देखो न ऐसे तुम हमसे अकड़ो
रस्ता तुम अपने घर का पकड़ो
यार अपने घर ...

फिर भी बिगड़ते हैं
फिर भी अकड़ते हैं
गा के झगड़ते हैं
नाच के लड़ते हैं
ये तो कमाल है
यार अपने घर ...

कौन हम हैं समझ लो तुम प्यारे
दिन में तुमको दिखा दें हम तारे
सारी बातें तुमको सिखा दें
तुम जो न जानों तुम्हें बता दें
आसमां नीला है क्यूँ जानते हो
पानी ये गीला है क्यूँ जानते हो
ये ज़मीं गोल है क्यूँ जानते हो
ढोल में पोल है क्यूँ जानते हो
कुछ भी नहीं जानते हो अगर तुम
क्यूँ घर से बाहर फिरते हो गुमसुम
यार अपने घर ...

मुन्ना अपने घर जाओ
अरे पप्पू अपने घर जाओ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image