yaaro mujhe muaaf rakho mai.n nashe me.n huu.N
- Movie: Saat Laakh (Pakistani-Film)
- Singer(s): Salim Raza
- Music Director: Rashid Atre
- Lyricist: Saifuddin Saif
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यारो मुझे मुआफ़ रखो मैं नशे में हूँ
अब जाम दो तो खालि ही दो मैं नशे में हूँ
कया जाने कह गया हूँ नशे में ख़बर नहीं
मेरा न कुछ खयाल करो मैं नशे में हूँ
या हथों-हथ लो मुझे मानिन्द-ए-जाम-ए-मै
या थोड़ी दूर साथ चलो मैं नशे में हूँ
ग़म से ज़रा नजात मिली बेखुदि में आज
अब मेरा इंतज़ार करो मैं नशे में हूँ
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
