Browse songs by

yaaro mai.n paagal ho gayaa ... mai.n huu.N afalaatuun

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यारो मैं पागल हो गया हो गया
देखो मैं घायल हो गया हो गया
गली गली में तुझे ढूंढ रहा नाम पता तेरा पूछ रहा
किस numberपे करूं telephone
दिल में तलाश तेरी चेहरे पे जुनून
अफ़ला अफ़ला अफ़लातून अफ़लातून मैं हूँ अफ़लातून

ऐसा लगता है वो कहीं पे छुपी हुई
मेरी किस्मत की गाड़ी कहीं पे रुकी हुई
वो मिल जाए तो आ जाए दिल को ज़रा सुकून
अफ़ला अफ़ला अफ़लातून ...

मैं हूँ अफ़लातून ये है अफ़लातून

अपनी ज़ुल्फ़ों को मेरी ज़ंजीर बना दे
मेरी जान की परवाह न कर तीर चला दे
माफ़ किया जा तुझको क़ातिल मैने अपना खून
अफ़ला अफ़ला अफ़लातून ...

गोरी हो या काली हो या कोई भी चलेगी
पर वो पैसे वाली हो कोई भी चलेगी
मुझको क्या वो साड़ी पहने या पहने पतलून
अफ़ला अफ़ला अफ़लातून ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image