yaar pyaar ho gayaa kuchh to yaar ho gayaa
- Movie: Qayamat
- Singer(s): Alisha Chinoy, Abhijeet
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Ajay Devgan, Ayub Khan, Sanjay Kapoor, Arbaaz Khan, Riya Sen, Chunkey Pandey, Isha Koppikar, Raveena Tandon, Neha Dhupia, Ashish Chowdhary
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अली : हा हा हा हा हा -२
रा रा रा रू रा रा रा हा हू हू रा रा रा हा हा
( यार प्यार हो गया
कुछ तो यार हो गया
टूट के ये बदन बाज़ुओं में तेरी ज़ार-ज़ार हो गया ) -२
यार प्यार हो गया
अभि : ( ज़रा बन्द कर लूँ खुली खिड़कियों को मैं परदे गिरा दूँ सनम
जो तेरे-मेरे बीच में आ गयी है वो दूरी मिटा दूँ सनम ) -२
अली : चमत्कार हो गया
कुछ तो यार हो गया
अभि : टूट के ये बदन बाज़ुओं में मेरी ज़ार-ज़ार हो गया
अली : प्यार-प्यार हो गया
रा रा रू रू रू -२
रा रा रा रू रा रू रू
( तेरा जिस्म छू के मोहब्बत की लौ से दहकता है मेरा बदन
सुलगती हैं साँसें बहकते हैं अरमाँ महकता है मेरा बदन ) -२
अबि : क्या ख़ुमार हो गया
हाँ कुछ तो यार हो गया
अली : टूट के ये बदन बाज़ुओं में तेरी ज़ार-ज़ार हो गया
अभि : यार प्यार हो गया
कुछ तो यार हो गया
अली : टूट के ये बदन बाज़ुओं में तेरी ज़ार-ज़ार हो गया
हा हा हा हा हा हा हा -४
Comments/Credits:
% Producer: Baweja Movies Pvt Ltd, Paramjeet Baweja, Director: Harry Baweja % Audio: Venus Records & Tapes Pvt Ltd % Cassette: Prestige VCPR 5145 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: Special VACDSP-1278, Cost: Rs 99/-
