yaar ma.ngayaa sii ... ke.Dii mai.n Kudaa_ii ma.ng la_ii
- Movie: Kaante
- Singer(s): Sonu Nigam
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Kumar Gaurav, Amitabh Bachchan, Tabu, Sanjay Dutt, Lucky Ali, Mahesh Manjrekar, Malaika Arora
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ ओ हाय
यार मंगया सी रब्बा तैथों रोके
केड़ी मैं ख़ुदाई मंग लई
यार मंगया सी ...
मर जाण दे
किसे दा मैंनूं हो के
केड़ी मैं ...
हाय किन्नियां दुआवां मंगां कोई वी न मन्नी जाए
कानूं रोज़ रोज़ देवे सानूं धोखे
केड़ी मैं ...
प्यार मेरा कर रब्बा मेरे हवाले
यार बिना दिल मेरा कौन सम्भाले
चीज़ अपनी ही माँगी मैने तुझ से
केड़ी मैं पराई मंग लई
मर जाण दे ...
मेरा ये नसीबा हाय मेरी नईं सुनता
सपनों के जाल ये रोज़ रोज़ बुनता
कभी सुन ले तू मेरी भी दुहाई
केड़ी मैं ...