yaar ko ragabat\-e\-aGyaar na hone paaye - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Shibli
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यार को रगबत-ए-अग़्यार न होने पाये
गुल-ए-तर को हवस-ए-ख़ार न होने पाये
बाग़ की सैर को जाते तो हो पर याद रहे
सब्ज़ा बेगाना है दो-चार न होने पाये
जमा कर लीजिये ग़मज़ों को मगर ख़ूबी-ए-बज़्म
बस वहीं तक है कि बाज़ार न होने पाये
आप जाते तो हैं इस बज़्म में लेकिन 'शिब्ली'
हाल-ए-दिल देखिये इज़हार न होने पाये
