yaar kii mere nishaanii hai tuu
- Movie: Awaaraagardi
- Singer(s): Kumar Sanu, Udit Narayan, Sarika Kapoor
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Raza Murad, Aditya, Kimi, Hemant Birje, Kanan Kaushal, Sunil Dhawan
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कु : यार की मेरे निशानी है तू
प्यार की मेरे निशानी है तू
तू ज़िन्दा रहे उम्र लेके मेरी
मेरे राजू मेरी ज़िन्दगानी है तू
रहेगी रहेगी ये दोस्ती
होंगे जुदा हम तुम ना कभी
प्यार ये कम हो कभी ना
मांगे दिल दुआ
हो हो हो हो ओ ओ
उ : यार कोई तेरे जैसा कहाँ
प्यार करे कोई ऐसा कहाँ
यार की ख़ातिर जीना यहाँ
यार की ख़ातिर मरना यहाँ
रिश्ता ये टूटे कहीं न
मांगे दिल दुआ ...
कु : साथ तेरे जीने की हर ख़ुशी
तेरे बिना क्या है ज़िन्दगी
तेरे बिना हो जीना कभी
ऐसा दिन तो आए ना कभी
खो के तुझे ना हो जीना
मांगे दिल दुआ ...
स : किसी दिल में है राज़ क्या
ये वो जाने या जाने ख़ुदा
रहें सलामत ख़ुशियाँ इस घर की
हर पल मागूँ मैं यही दुआ
उ : इस घर में हो ग़म कोई ना
मांगे दिल दुआ
इस घर की ख़ातिर लुटे जां
मांगे दिल दुआ ...
