yaahuu chaahe ko_ii mujhe ja.ngalii kahe
- Movie: Junglee
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Shashikala, Shammi Kapoor, Saira Bano, Lalita Pawar, Anoop Kumar
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
याहू -२
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानों से घिरे हैं हम क्या करें -२
चाहे कोई मुझे ...
मेरे सीने में भी दिल है हैं मेरे भी कुछ अरमाँ
मुझे पत्थर तो न समझो मैं हूँ आख़िर इक इन्साँ
राह मेरी वही जिसपे दुनिया चली -२
चाहे कोई मुझे ...
इक मुद्दत से ये तूफ़ाँ मेरे सीने में थे बेचैन
क्या छुपाऊँ क्या छुपा है जब मिलते हैं नैन से नैन -२
सब्र कैसे करूँ क्यूँ किसी से डरूँ -२
चाहे कोई मुझे ...
सर्द आहें कह रही हैं है ये कैसी बला की आग
सोते-सोते ज़िन्दगानी घबरा के उठी है जाग -२
मैं यहाँ से वहाँ जैसे ये आसमाँ -२
चाहे कोई मुझे ...