yaado.n me.n vo sapano.n me.n hai
- Movie: Swaami
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Amit Khanna
- Actors/Actresses: Vikram, Girish Karnad, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यादों में वो सपनों में है जाएँ कहाँ
धड़कन का बंधन तो धड़कन से है
साँसों से हूँ कैसे जुदा
अपनों को दूँ मैं कैसे भुला
यादों में वो ...
ये फूल ये कलियाँ सभी रोक रहीं राहें मेरी
ये मीत ये सखियाँ सभी ढूँढ रहीं निगाहें मेरी
हर मोड़ पर एक सपना खड़ा
जाना है मुश्किल मेरा
यादों में वो ...
नैना मेरे अँसुअन भरे पूछ रहे चली है कहाँ
बहती नदी कहने लगी तेरा तो है ये ही जहाँ
हर मोड़ पर कोई अपना खड़ा
देखूँ मैं मुड़ के जहाँ
यादों में वो ...
Comments/Credits:
% Comments: Based on novel by Sharat Chandra Chatterjii
