yaado.n me.n aksar aate rahe
- Movie: Paisa Vasool
- Singer(s): Shaan, Shreya Ghoshal
- Music Director: Bapi-Tutul
- Lyricist: Sandeep Nath
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sushmita Sen, Makarand Deshpande
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

श्रे : यादों में अक्सर आते रहे
कुछ पल हंसाते रुलाते रहे
तुमको भुला ना पाये कभी
लगता है तुम साथ में हो अभी
शा : क्या ख़ूब लम्हें हैं
हम आज फिर से हैं साथ
श्रे : उड़ के चले आसमाँ के पार
जिनकी तमन्ना है बार-बार
शा : हे हे ल ला ल ला
हे ल ला ल ला आ हा
बिखरे हुये ख़ाब कितने
आँखें हैं ख़ुद में बसाये
ख़ाबों में ना मिल सके जो
आओ उन्हें ढूँढ लायेँ
फिर हो के सच ख़ाब अपने
श्रे : चलने लगेंगे साथ-साथ
समझो ना तुम ये ज़रा सी बात
शा : समंदर की लहरों को देखो
टूटें मगर थम ना जायेँ
साहिल से मिलने की ख़ातिर
ले के उम्मीदें वो आयेँ
श्रे : हम-तुम भी लहरों की तरहा
मिलते रहेंगे बार-बार
लम्हें ये आयेंगे बार-बार
Comments/Credits:
% Producer: Moving Images, Manisha Koirala % Director: Srinivas Bhashyam % Audio: Times Music, India www.timesmusic.com % Cassette: TCIFI 014V, Cost: Rs 55/-
