Browse songs by

yaad rakhanaa chaa.Nd taaro

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को -२
दो दिलों में चुपके चुपके जो हुई सो बात को -२
याद रखना ...

आ गई मेरे चमन में भूल कर कैसे बहार -२
झूम कर बजने लगे हैं आज मन वीना के तार -२
ये खुशी उठती हुई ये ज़िन्दगी हँसती हुई -२
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को
याद रखना ...

आसमाँ पर आसमान के प्रेमियों का मेल है -२
ज़िन्दगी के कोने कोने में खुशी का खेल है -२
आरज़ू मचली हुई ये ज़िन्दगी हँसती हुई
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को -२
याद रखना ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator:  Hrishi Dixit
% Date: December 13, 2000
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image