yaad aa_ii hai bekasii chhaa_ii hai
- Movie: Nageena
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Nasir Khan, Nutan, Heeralal, Bipin Gupta
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
याद आई है
बेकसी छाई है
रो रही है ख़ुशी
आँख भर आई है
आँसू भी पिये तेरी याद में हरदम
मर-मर के जिये अब किससे कहें हम
हाय क्या हो गया
वो कहाँ खो गया
दिल मेरा सो गया
ज़ालिम ज़माने न इतना सता
वो हैं कहाँ तू बता दे पता
आस मिटी मेरा चैन लुटा चैन लुटा
मिट गया है निशाँ
लुट गया आशियाँ
मौत का है समाँ
तूफ़ान में है उल्फ़त का सफ़ीना
खोया है मेरे इस दिल का नगीना
प्यार तो ना हुआ
दर्द दूर ना हुआ
साथ तू ना हुआ
याद आई है
बेकसी छाई है
रो रही है ख़ुशी
आँख भर आई है
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)