yaad aa rahii hai.n vo baate.n yaad aa rahaa hai vo din
- Movie: 2 October
- Singer(s): Vinod Rathod
- Music Director: Sunil Jha
- Lyricist: Sunil Jha, A K Vyas
- Actors/Actresses: Ashutosh Rana
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू
याद आ रही हैं वो बातें याद आ रहा है वो दिन
हाँ याद आ रही हैं वो बातें याद आ रहा है वो दिन
कहाँ दोस्तों का ज़माना कहाँ ये तन्हाई के दिन
( अब तक हैं याद मुझको वो मौज-मस्तियों के पल-छिन
वो हँसना-खिलखिलाना वो प्यार-मोहब्बत वाले दिन ) -२
याद आ रही हैं वो बातें हाँ याद आ रहा है वो दिन
हे ( अब तक हैं याद ... प्यार-मोहब्बत वाले दिन ) -२
याद आ रही हैं वो बातें याद आ रहा है वो दिन
राहों में उनसे जब भी मिले हम होंठों पे एक नाम आया
आ राहों में उनसे जब भी मिले हम होंठों पे एक नाम आया
अक्सर अभी भी हम देखते हैं चारों तरफ़ वो ही साया
हे ( अब तक हैं याद ... प्यार-मोहब्बत वाले दिन ) -२
याद आ रही हैं वो बातें याद आ रहा है वो दिन
धड़का मेरा दिल जब भी अकेला समझा मैं जैसे वो आई
हो ओ ओ धड़का मेरा दिल जब भी अकेला समझा मैं जैसे वो आई
चलता रहा मैं तनहा सफ़र में मुझसे हुई वो पराई
हे ( अब तक हैं याद ... प्यार-मोहब्बत वाले दिन ) -२
याद आ रही हैं वो बातें याद आ रहा है वो दिन
कहाँ दोस्तों का ज़माना कहाँ ये तन्हाई के दिन
अब तक हैं याद ... प्यार-मोहब्बत वाले दिन -२
याद आ रही हैं वो बातें याद आ रहा है वो दिन
Comments/Credits:
% Producer: Sarthak Movies, Sakshi Creations, K G Sharma, Sunil Tiwari, Director: Sunil Tiwari % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Bass Deluxe 00000010433, Cost: Rs 40/-, CD:
