wohii palako.n kaa jhapakanaa wohii jaaduu tere
- Movie: Saher Hone Tak (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Nazeer Qaisar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वोही पलकों का झपकना वोही जादू तेरे
सारे अंदाज़ चुरा लाई है ख़ुश्बू तेरे
तुझसे मैं जिस्म चुराता था मगर इल्म न था
मेरे साये से लिपट जायेंगे बाज़ू तेरे
तेरी आँखों में पिघलती रही सूरत मेरी
मेरी तस्वीर पे गिरते रहे आँसू तेरे
और कुछ देर अगर तेज़ हवा चलती रही
मेरी बाँहों में बिखर जायेंगे गेसू तेरे
Comments/Credits:
% It is also in Parchhaiyan
