Browse songs by

wohii palako.n kaa jhapakanaa wohii jaaduu tere

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वोही पलकों का झपकना वोही जादू तेरे
सारे अंदाज़ चुरा लाई है ख़ुश्बू तेरे

तुझसे मैं जिस्म चुराता था मगर इल्म न था
मेरे साये से लिपट जायेंगे बाज़ू तेरे

तेरी आँखों में पिघलती रही सूरत मेरी
मेरी तस्वीर पे गिरते रहे आँसू तेरे

और कुछ देर अगर तेज़ हवा चलती रही
मेरी बाँहों में बिखर जायेंगे गेसू तेरे

Comments/Credits:

			 % It is also in Parchhaiyan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image