wo to Kushbuu hai hawaa_o.n me.n bikhar jaayegaa
- Movie: Lamha Lamha (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali, Rafique Husain
- Lyricist: Parveen Shakir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो तो ख़ुश्बू है हवाओं में बिखर जायेगा
मसअला फूल का है फूल किधर जायेगा
हम तो समझे थे के एक ज़ख़्म है भर जायेगा
क्या ख़बर थी के रग़-ए-जाँ में उतर जायेगा
वो हवाओं की तरह ख़ाना-ब-जाँ फिरता है
एक झोँका है जो आयेगा गुज़र जायेगा
वो जब आयेगा तो फिर उसकी रिफ़ाक़त के लिये
मौसम-ए-गुल मेरे आँगन में ठहर जायेगा
आख़िरश वो भी कहीं रेत पर बैठी होगी
तेरा ये प्यार भी दरिया है उतर जायेगा