Browse songs by

wo to Kushbuu hai hawaa_o.n me.n bikhar jaayegaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो तो ख़ुश्बू है हवाओं में बिखर जायेगा
मसअला फूल का है फूल किधर जायेगा

हम तो समझे थे के एक ज़ख़्म है भर जायेगा
क्या ख़बर थी के रग़-ए-जाँ में उतर जायेगा

वो हवाओं की तरह ख़ाना-ब-जाँ फिरता है
एक झोँका है जो आयेगा गुज़र जायेगा

वो जब आयेगा तो फिर उसकी रिफ़ाक़त के लिये
मौसम-ए-गुल मेरे आँगन में ठहर जायेगा

आख़िरश वो भी कहीं रेत पर बैठी होगी
तेरा ये प्यार भी दरिया है उतर जायेगा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image