wo to chale gaye ai dil yaad se unakii pyaar kar
- Movie: Sangdil
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Sajjad Hussain
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Shammi Kapoor, Madhubala
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( वो तो चले गये ऐ दिल
याद से उनकी प्यार कर ) -२
जीने में क्या मज़ा रहा
मौत का इन्तज़ार कर
वो तो चले गये ऐ दिल
याद से उनकी प्यार कर
( तुझको ख़ुशी से क्या गरज़
ग़म है तेरे नसीब में ) -२
ख़ुशियों की आस छोड़ दे
ग़म को गले का हार कर
जीने में क्या मज़ा रहा
मौत का इन्तज़ार कर
वो तो चले गये ऐ दिल
याद से उनकी प्यार कर
( भूल जा दिन बहार के
देख ना ख़ाब प्यार के ) -२
दिल तो निसार कर दिया
जान भी अब निसार कर
जीने में क्या मज़ा रहा
मौत का इन्तज़ार कर
वो तो चले गये ऐ दिल
याद से उनकी प्यार कर
