wo saadagii kahe.n ise diiwaanagii kahe.n
- Movie: Shama
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Nimmi, Suraiyya, Kammo, Vijay Dutt
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(वो सादगी कहें इसे दीवानगी कहें)-२
उनका बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
(पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिए)-२
लज़्ज़त न पूछिए
(उट्ठी जो दिल मे हूक तो मैं मुस्कुरा दिया)-२
उनका बढ़ा जो...
(ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो)-२
सजदा क़ुबूल हो
(ये कौन देखता है कहाँ सर झुका दिया)-२
उनका बढ़ा जो ...
(आँचल की ओट हो के न हो अब नसीब में)-२
अब नसीब में
(मैंने चराग आज हवा में जला दिया)-२
उनका बढ़ा जो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Animesh Kumar % series: Rafi Veritable Gems % date: mar 21, 2003