wo ko_ii aur na thaa chand Kushq patte the
- Movie: Parchhaiyan (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Ahmed Nadeem Qasmi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वो कोई और न था चन्द ख़ुश्क़ पत्ते थे
शजर से टूट के जो फ़स्ल-ए-गुल पे रोये थे
अभी अभी तुम्हें सोचा तो कुछ न याद आया
अभी अभी तो हम इक दूसरे से बिछड़े थे
तमाम उम्र वफ़ा के गुनाहगार रहे
ये और बात के हम आदमी तो अच्छे थे
'नदीम' जो भी मुलाकात थी अधूरी थी
के एक चेहरे के पीछे हज़ार चेहरे थे
