Browse songs by

wo jinakii na_ii hai ye duniyaa ma.nzil hai na_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आशा:
वो जिनकी नई है ये दुनिया, मंज़िल है नई
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते हैं जीवन की गली

जो रंग यहाँ देखोगे, सच कहते हैं हम
सपनों में ना देखा होगा कभी तुम्ने सनम
ऐसी ही निराली है ये जादूनगरी..

किशोर:
वो जिनकी नई है ये दुनिया, मंज़िल है नई
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते हैं जीवन की गली

ईमान-धरम की यारों बातें हैं तमाम
हर नाम से ऊँचा है जी धन-दौलत का नाम
सुन ऐ मेरे दिल अब तेरी दुनिया है यही..

हम को तो मिले हर दिल में ऊँचे ही महल
पैसे की खनक से खिलते देखे हैं कमल
एक हम क्या हैं इस धुन के दीवाने सभी..

Comments/Credits:

			 % Contributor: Vinay P Jain
% Transliterator: Vinay P Jain
% Date: Dec 5, 2002
% Series: Tere Hamsafar Geet Hain Tere (THGHT)
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image