wo akhiyaa.N milaa kar chale gaye
- Movie: Roomal
- Singer(s): Meena Kapoor
- Music Director: Hansraj Behl, Aziz Khan?
- Lyricist: Nazim Panipati
- Actors/Actresses: Rahman, Nargis, Jayraj, Jivan, Indu
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वो अँखियाँ मिला कर
( वो अँखियाँ मिला कर चले गये
मैं रह गई अँखियाँ मलती रे
मैं रह गई अँखियाँ मलती रे ) -२
( क्यूँ दुखिया दिल को तोड़ गये
हमें किसके सहारे छोड़ गये
हमें किसके सहारे छोड़ गये ) -२
वो आग़ लगा कर
वो आग़ लगा कर कर चले गये
मैं रह गई आग़ में जलती रे
मैं रह गई आग़ में जलती रे
वो अँखियाँ मिला कर चले गये
मैं रह गई अँखियाँ मलती रे -२
वो चले गये
वो चले गये और वहीं हूँ मैं
हूँ ऐसे जैसी नहीं हूँ मैं -२
वो चले गये और वहीं हूँ मैं
हूँ ऐसे जैसी नहीं हूँ मैं
वो पास बुला कर
वो पास बुला कर चले गये
क्या हो गई मोसे गलती रे -२
वो अँखियाँ मिला कर
वो अँखियाँ मिला कर चले गये
मैं रह गई अँखियाँ मलती रे -२
