wo aa ke Kwaab me.n taskiin\-e\-iztaraab to de - - Saigal
- Movie: non-Film
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director:
- Lyricist: Ghalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ए र
वो आ के ख़्वाब में तस्कीन-ए-इज़्तराब तो दे
वले मुझे तपिश-ए-दिल मजाल-ए-ख़्वाब तो दे
करे है क़त्ल लगावट में तेरा रो देना
तेरी तरह कोई तेग़-ए-निगह को आब तो दे
पिला दे ओअक से साक़ी गर हमसे नफ़रत है
पियाला गर नहीं देता न दे शराब तो दे
'असद' ख़ुशी से मेरे हाथ-पाँव फूल गये
कहा जो उसने ज़रा मेरे पाँव दाब तो दे
Comments/Credits:
% Credits: U.V. Ravindra
