##We want romance period##
- Movie: Jaan Tere Naam
- Singer(s): Kumar Sanu, Chorus
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Surendra Sathi
- Actors/Actresses: Ronit Roy, Farheen, Balwindar, Navneet Nishan, John David, Sachin Mane
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

We want romance period. Love and Dance period
माना के collegeमें पढ़ना चाहिए
पढ़ना चाहिए लिखना चाहिए
romanceका भी एक lectureहोना चाहिए
जो हो romance period, love and dance period-२
माना के collegeमें ...
लैला मजनूं हीर रांझा सबको पढ़ाया जाए
Romeo Julietशीरी और फ़रहाद बनाया जाए
Doctor Engineerकी तरह आशिक़ भी बनाया जाए
हर आशिक़ को medalअरे मिलना चाहिए
romanceका भी एक ...
collegeमें romanceका teacherभी हो कुछ romantic
बस एक सनम चाहिए ये ये आशिक़ी के लिए
classesमें तैयार करे तो वो जाकर के नए आशिक़
नाचे गाए रोज़ मनाए collegeमें वो picnic
हर teacherने भी प्यार करना चाहिए
लिखना चाहिए पढ़ना चाहिए
romanceका भी एक ...
प्यार मुहब्बत का subjectहो सबके लिए ज़रूरी -२
हर collegeमें दिलवालों के बीच न हो कोई दूरी
प्यार बिना न हो सकती है कभी पढ़ाई पूरी
दिल देना चाहिए दिल लगाना चाहिए
पढ़ना चाहिए
romanceका भी एक ...
