waqt kii umr kyaa ba.Dii hogii
- Movie: Naghma-E-Dil (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Saghar Siddiqui
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वक़्त की उम्र क्या बड़ी होगी
इक तेरे वस्ल की घड़ी होगी
दस्तकें दे रही है पलकों पर
कोई बरसात की झड़ी होगी
क्या ख़बर थी के नोक-ए-ख़ंजर भी
फूल की एक पंखड़ी होगी
क्यूँ गिरह गेसुओं में डाली है
जाँ किसी फूल की अड़ी होगी
इल्तजा का मलाल क्या कीजे
उनके दर पर कहीं पड़ी होगी
मौत कहते हैं जिसको ऐ 'साग़र'
ज़िंदगी की कोई कड़ी होगी
