Browse songs by

waqt kii umr kyaa ba.Dii hogii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वक़्त की उम्र क्या बड़ी होगी
इक तेरे वस्ल की घड़ी होगी

दस्तकें दे रही है पलकों पर
कोई बरसात की झड़ी होगी

क्या ख़बर थी के नोक-ए-ख़ंजर भी
फूल की एक पंखड़ी होगी

क्यूँ गिरह गेसुओं में डाली है
जाँ किसी फूल की अड़ी होगी

इल्तजा का मलाल क्या कीजे
उनके दर पर कहीं पड़ी होगी

मौत कहते हैं जिसको ऐ 'साग़र'
ज़िंदगी की कोई कड़ी होगी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image