Browse songs by

waapas le\-le ye jawaanii o jawaanii denewaale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वापस ले-ले ये जवानी
वापस ले-ले ये जवानी ओ जवानी देनेवाले
वापस ले-ले ये जवानी
रास न आई प्यार-कहानी
रास न आई
हो प्यार-कहानी देनेवाले
वापस ले-ले ये जवानी -२

( प्यार तुझे मंज़ूर जो होता
ठेस न लगती दिल ना रोता ) -२
तूने कुछ तो सोचा होता
तूने कुछ तो सोचा होता ज़िंदगानी देनेवाले
वापस ले-ले ये जवानी -२

मेरी क़िस्मत मुझपे रोई -२
इतना रोई रोये न कोई -२
कैसी तूने आग़ लगा दी
कैसी तूने आग़ लगा दी आँख का पानी देनेवाले
वापस ले-ले ये जवानी
वापस ले-ले ये जवानी ओ जवानी देनेवाले
वापस ले-ले ये जवानी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image