waadiyaa.N waadiyaa.N raaste raaste
- Movie: The Loves Of Runa Laila (Non-Film)
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Noor Dewasi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वादियाँ वादियाँ रास्ते रास्ते
मारे मारे फिरे हम तेरे वास्ते
आबशारों से पूछा कहाँ है सनम
और नज़ारों के जा जा के पकड़े क़दम
इन बहारों ने फ़र्माया क्या जानें हम
खा रहा है हमें अब जुदाई का ग़म
छाले पड़ते गये भागते भागते
मचली जायें लटें लिपटी जाये हवा
जलता जाये बदन रोती जाये वफ़ा
बेवफ़ा मत सता मिल भी जा आ भी जा
की ख़ता क्या बता क्यूँ ये दे दी सज़ा
आँखें पथरा गईं जागते जागते