waadaa na to.D ... merii cha.Dhatii jawaanii ta.Dape
- Movie: Dil Tujhko Diyaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Rajesh Roshan
- Actors/Actresses: Kumar Gaurav, Mala Sinha, Rati Agnihotri, Aruna Irani
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वादा न तोड़
तू वादा न तोड़ -३
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुँह न मोड़
तू वादा न तोड़ -३
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुँह न मोड़
तू वादा न तोड़ -३
( नींद हमारी पिया तूने चूराई
कहाँ छुपा है पिया तू है हरजाई ) -२
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुँह न मोड़
तू वादा न तोड़ -३
( कोई नहीं है तेरे-मेरे बिन यहाँ पे
चल बैठें छाँव तले देख वहाँ पे ) -२
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुँह न मोड़
तू वादा न तोड़ -३
( वादा निभाना होगा साजन तुझको
डोली में बिठा के अपने घर ले जा मुझको ) -२
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुँह न मोड़
तू वादा न तोड़ -३
Comments/Credits:
% Credits: Arunabha S Roy