waadaa kar ke kisii se ... dil kii duniyaa me.n haa.N chupake\-chupake
- Movie: Meri Kahani
- Singer(s): Geeta Dutt, Surendra Nath
- Music Director: K Datta
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Surendra, Munavvar Sultana, Pratima Devi, Sanobar, Leela Kumari
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

गी : वादा कर के किसी से ना आना
हाय
ऐसा भी क्या दिल जलाना
सु : ओ
गी : दिल की दुनिया में -२
हाँ चुपके-चुपके
दिल की दुनिया में
हाँ चुपके-चुपके
देखो-देखो सजन तुम न आना -२
सु : देखो जी आ गये आने वाले -२
गी : आने वाले हैं सब जाने वाले
जाने वालों से क्या दिल लगाना
देखो-देखो सजन तुम न आना
दिल की दुनिया में -२
हाँ चुपके-चुपके
देखो-देखो सजन तुम न आना
सु : दिल का नज़राना लाया हूँ ले लो -२
आओ जी इस खिलौने से खेलो -२
गी : खेलते में खिलौना जो टूटे
तब सजन हमसे रूठ न जाना
देखो-देखो सजन तुम न आना
सु : देखो कोयल ने हमको पुकारा -२
कर रही है मुअब्बत इशारा
ज़िंदगी की हर इक शय जवाँ है
कह रहा है ये मौसम सुहाना
गी : देखो-देखो सजन तुम न आना
सु : दिल की दुनिया में -२
हाँ चुपके-चुपके
गी : देखो-देखो सजन तुम न आना
