vo tiir kaleje par ik shoK ne maaraa hai
- Movie: Anjuman
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Nargis, Neelam, Anwar Husain, Jayraj, Raj Rani, Anwari Bai
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वो तीर कलेजे पर इक शोख़ ने मारा है
हर दर्द में तस्क़ीं है हर ग़म हमें प्यारा है
वह जिनके तसव्वुर से रोशन है मेरी दुनिया
है चाँद ख़्यालों का आँखों का सितारा है
दामन को बचा लेना यह काम है दुनिया का
हम दिल को जला देंगे यह काम हमारा है
अल्लाह हैं वह नज़रें अब जिनके इशारे पर
जीना भी गवारा है मरना भी गवारा है
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #46 under Geetanjali #36
