vo tiir dil pe chalaa jo terii kamaan me.n hai
- Movie: Aarti
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : वो तीर दिल पे चला जो तेरी कमान में है
आ : हाय किसी की आँख में जादू तेरी ज़ुबान में है
र : नज़र में आते ही तुम तो जिगर में समाए सनम
जिगर में आते ही दिल की तरफ़ बढ़ाए क़दम
कहीं ठहरती नहीं जो उसी अदा की क़सम -२
ज़मीं पे है वही बिजली जो आसमान में है
आ : हाय किसी की आँख ...
ये माना रंग मोहब्बत के हो चले गहरे
मगर लबों पे हैं दिलों पे हैं पहरे
जो बेक़रार हो दिल से कहीं वो क्या ठहरे
अभी तो हुस्न मोहब्बत के इम्तहान में है
र : वो तीर दिल पे चला ...
आ : तुम्हारी आँखों के आगे ये दिन ये रात कहाँ
र : गुलों की शाख कहाँ एक सनम का हाथ कहाँ
आ : हसीन देखे हज़ारों मगर ये बात कहाँ -२
दो : ये बात और है जो तेरी आनबान में है
किसी की आँख ...
