vo pahalii baar jab ham mile
- Movie: Pyaar Mein Kabhi Kabhi
- Singer(s): Shaan
- Music Director: Vishal, Shiraz, Samrat
- Lyricist: Vishal, Raj Kaushal
- Actors/Actresses: Shweta, Sanjay Suri, Rinki Khanna, Siddharth, Melody
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या इसने जाना
तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला
तेरी ज़ुल्फ़ों की छांव में चलता चला
तेरे नैनों में चैन तेरे लब पे खुशी
तुझको ही मैं मुहब्बत बना के चला
वो पहली बार जब हम मिले हो गए शुरू ये सिलसिले
हो गया ये दिल ...
खिलती कलियों में ढूंढूं बस तेरे निशां
मैं न जानू है आखिर ये क्या कारवां
तुझे देखूं तो आए लब पे खुशी
ख़ुदा ना करे हों कभी दूरियां
वो पहली बार ...
हो गया हूँ मैं पागल अब तेरे लिए
तेरे बिन दिल बेचारा ये कैसे जिए
मैने खो के है चैन पाई तुझमें खुशी
तू बनी जान-ए-जानां मेरी ज़िंदगी
वो पहली बार ...
