Browse songs by

vo mohabbat vo wafaa_e.N kis tarah ham bhuul jaa_e.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो मोहब्बत वो वफ़ाएँ किस तरह हम भूल जाएँ
ए ग़म-ए-दिल जी रहे हैं तुझको दे कर हम दुआएँ
वो मोहब्बत वो ...

जब से लूटा गर्दिशों ने इश्क़ तनहा रह गया है
उनकी यादों के अलावा अब यहाँ क्या रह गया है -२
हमसे रूठा है ख़ुदा भी किसको अपना ग़म दिखाएँ
वो मोहब्बत वो ...

नाम उनका गूँजता है अब भी दिल की धड़कनों में
पड़ गई है ज़िन्दगानी हाय कितनी उलझनों में -२
काश ख़्वाबों में वो आकर हालत-ए-दिल देख जाएँ
वो मोहब्बत वो ...

चन्द आहों का सहारा चन्द अश्क़ों पर गुज़ारा
ये भी कोई ज़िन्दगी है ऐ मेरे परवरदिगारा -२
खुद ही बख़्शा प्यार तूने खुद ही हमको दीं सज़ाएँ
वो मोहब्बत वो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image