vo la.Dakii hai kahaa.N ... jise Dhuu.NDhataa huu.N mai.n har kahii.n
- Movie: Dil Chahta Hai
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Shaan
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Aamir Khan, Saif Ali Khan, Preity Zinta, Akshaye Khanna
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जिसे ढूँढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे है नहीं
मुझे जिस के प्यार पर हो यकीं
वो लड़की है कहाँ
जिसे सिर्फ़ मुझ से ही प्यार हो
जो ये कहने को तैयार हो
सुनो तुम ही मेरे दिलदार हो
वो लड़की है कहाँ
जो तुम्हारे ख्वाबों में है बसी
वो हसीन मूर्ति प्यार की
मिलेगी तुम्हें कभी ना कभी
ज़रा देखो यहाँ वहाँ
चलो ढूँढते हैं हम तुम यहीं
वो परी वो हूर वो नाज़नीं
जिसे देखो तो कहो तुम वहीं
अरे ये तो है यहाँ
जाने क्यूँ खयाल आया मुझे
कि वो लड़की कहीं तुम तो नहीं
तुम में हैं वो सारी खूबियाँ
जिन को ढूँढता मैं हर कहीं
तुम्हें धोखा लगता है हो गया
मुझे है समझ लिया जाने क्या
ना मैं हूँ परी ना मैं अप्सरा
करो तुम ना ये ग़ुमाँ
जिसे ढूँढता हूँ ...
हे हे हे हे हे हे हे हे
मान लो अगर मैं ये कहूँ
के मेरे ख्वाबों में तुम ही तो हो
जान लो मेरा अरमान है
के मेरे साथ ही अब तुम रहो
मुझे तुमने क्या ये समझा दिया
मेरे दिल को जैसे धड़का दिया
मेरे तन बदन को पिघला दिया
वो सुनाई दास्ताँ
जिसे ढूँढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे है नहीं
मुझे जिसके प्यार पर हो यकीं
वो लड़की है कहाँ
वो लड़की है यहाँ
हे हे हे हे हे हे हे हे
