Browse songs by

vo la.Dakii hai kahaa.N ... jise Dhuu.NDhataa huu.N mai.n har kahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जिसे ढूँढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे है नहीं
मुझे जिस के प्यार पर हो यकीं
वो लड़की है कहाँ

जिसे सिर्फ़ मुझ से ही प्यार हो
जो ये कहने को तैयार हो
सुनो तुम ही मेरे दिलदार हो
वो लड़की है कहाँ

जो तुम्हारे ख्वाबों में है बसी
वो हसीन मूर्ति प्यार की
मिलेगी तुम्हें कभी ना कभी
ज़रा देखो यहाँ वहाँ
चलो ढूँढते हैं हम तुम यहीं
वो परी वो हूर वो नाज़नीं
जिसे देखो तो कहो तुम वहीं
अरे ये तो है यहाँ

जाने क्यूँ खयाल आया मुझे
कि वो लड़की कहीं तुम तो नहीं
तुम में हैं वो सारी खूबियाँ
जिन को ढूँढता मैं हर कहीं

तुम्हें धोखा लगता है हो गया
मुझे है समझ लिया जाने क्या
ना मैं हूँ परी ना मैं अप्सरा
करो तुम ना ये ग़ुमाँ

जिसे ढूँढता हूँ ...

हे हे हे हे हे हे हे हे

मान लो अगर मैं ये कहूँ
के मेरे ख्वाबों में तुम ही तो हो
जान लो मेरा अरमान है
के मेरे साथ ही अब तुम रहो

मुझे तुमने क्या ये समझा दिया
मेरे दिल को जैसे धड़का दिया
मेरे तन बदन को पिघला दिया
वो सुनाई दास्ताँ

जिसे ढूँढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे है नहीं
मुझे जिसके प्यार पर हो यकीं
वो लड़की है कहाँ
वो लड़की है यहाँ
हे हे हे हे हे हे हे हे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image