vo Kwaab suhaanaa TuuT gayaa
- Movie: Lakht-E-Jigar (Pakistani-Film)
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: G A Chishti
- Lyricist: Hazeen Qadri
- Actors/Actresses: Noorjahan, Santosh
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो ख़्वाब सुहाना टूट गया, उम्मीद गयी, अरमान गये
ऐ दुनिया हम से चाल न कर हम खूब तुझे पहचान गये
देखा न पलट कर साहिल को मल्लाह का दामन छोड़ दिया, छोड़ दिया
टकरा के हमारी कश्ती को कैसे कैसे तूफ़ान गये
वो ख़्वाब सुहाना टूट गया ...
जो प्यार किया झूठा निकला जो आस लगाई टूट गई
दुनिया में वफ़ा का नाम नहीं हम सारी दुनिया छान गये
वो ख़्वाब सुहाना टूट गया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Date: Nov 8, 2002 % Comments: Noor-e-tarannum Series #25 % generated using giitaayan