vo jo chaahane vaale hai.n tere sanam
- Movie: Duniyaa Rang Rangeeli
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Jaan Nisar Akhtar
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Helen, Jivan, Shyama, Rajendra Kumar, Chand Usmani
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो जो चाहने वाले हैं तेरे सनम
तुझे ढूँढ ही लेंगे कहीं न कहीं
तेरे प्यार की हमने खाई है क़सम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...
लिया जो तूने हमसे मुँह को छिपा
तेरी ये भी है ज़ालिम एक अदा
इन्हीं शोख़ अदाओं पे मरते हैं हम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...
तेरे कूचे से आई जो ठंडी हवा
उसे रोक कर पूछेंगे तेरा पता
नहीं बैठने वाले हैं चैन से हम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...
कभी बाग़ों में ढूँढेगी तुझको नज़र
कभी तारों से पूछेंगे तेरी ख़बर
यही ठान के निकले हैं तेरी क़सम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...