Browse songs by

vo jo chaahane vaale hai.n tere sanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो जो चाहने वाले हैं तेरे सनम
तुझे ढूँढ ही लेंगे कहीं न कहीं

तेरे प्यार की हमने खाई है क़सम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...

लिया जो तूने हमसे मुँह को छिपा
तेरी ये भी है ज़ालिम एक अदा
इन्हीं शोख़ अदाओं पे मरते हैं हम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...

तेरे कूचे से आई जो ठंडी हवा
उसे रोक कर पूछेंगे तेरा पता
नहीं बैठने वाले हैं चैन से हम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...

कभी बाग़ों में ढूँढेगी तुझको नज़र
कभी तारों से पूछेंगे तेरी ख़बर
यही ठान के निकले हैं तेरी क़सम
तुझे ढूँढ ही लेंगे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image