vo jharokhe se jo jhaa.Nke to itanaa puuchhuu.N
- Movie: Shriman Funtoosh
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Asad Bhopali
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Kumkum, Anoop Kumar
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वो झरोखे से जो झाँके तो इतना पूछूँ
मैं रुकूँ या चला जाऊँ -२
वो झरोखे से जो ...
चोरी दिल की चोरी रस्ते चलते मुझको लूटा -२
समझो कुछ भी समझो पर ना समझो इतना झूठा
चैन नहीं अब तो बुरा हाल है मेरा
अपनी क़सम ( एक ही सवाल है मेरा ) -२
के वो झरोखे से जो ...
आशिक़ मैं हूँ आशिक़ इस गली को कैसे छोड़ूँ -२
आए वो जो आए पाँव पकड़ूँ हाथ जोड़ूँ
कौन हूँ मैं क्या हूँ ये सब भूल चुका हूँ
यहाँ खड़ा अब मैं यही सोच रहा हूँ
के वो झरोखे से जो ...
