Browse songs by

vo hotaa hai vo jo ... hamako jii vo ho gayaa haay raamaa raamaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो होता है वो जो बस हो जाता है
होता है ना जिसमें कुछ हो जाता है
हाय हाय हाय
वो होता है ...

हमको जी वो हो गया हाय रामा रामा
अरे चुपके चुपके ऐसे गुल हो जाता है
अरे अपना जी गुल हो गया हाय रामा रामा
रामा रामा रामा रामा हाय रामा रामा

हो सुनते हैं सपनों में बातें सुनी हुई
ओढ़ के नींदों में हम रातें बुनी हुई
हो आँखों में कहानी है ख्वाबों की ज़ुबानी है
जागा रात भर सुबह को मैं सो गया
हाय रामा रामा

मस्ताना कदमों को रस्ता जुदा लगे
हर पत्थर का चेहरा जैसे ख़ुदा लगे
देखो तो नादानी है समझो तो रूमानी है
झूठा सा ये पल सच्चा कैसे हो गया
हाय रामा रामा

अपना जी वो खो गया
अरे चुपके से गुल हो गया
हमको जी वो हो गया
हाय रामा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image