Browse songs by

vo ha.Ns ke mile ham se ham pyaar samajh baiThe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो हँस के मिले हम से हम प्यार समझ बैठे
बेकार ही उल्फ़त का इज़हार समझ बैठे
वो हँस के मिले ...

ऐसी तो न थी क़िस्मत अपना भी कोई होता -२
अपना भी कोई होता
क्यूँ ख़ुद को मुहब्बत का हक़दार समझ बैठे
वो हँस के मिले ...

रोएँ तो भला कैसे खोलें तो ज़ुबाँ क्यूँ कर -२
खोलें तो ज़ुबाँ क्यूँ कर
डरते हैं कि जाने क्या संसार समझ बैठे
बेकार ही उल्फ़त का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image