vo ha.Ns ke mile ham se ham pyaar samajh baiThe
- Movie: Baharen Phir Bhi Aayengi
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Dharmendra, Tanuja, Mala Sinha
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो हँस के मिले हम से हम प्यार समझ बैठे
बेकार ही उल्फ़त का इज़हार समझ बैठे
वो हँस के मिले ...
ऐसी तो न थी क़िस्मत अपना भी कोई होता -२
अपना भी कोई होता
क्यूँ ख़ुद को मुहब्बत का हक़दार समझ बैठे
वो हँस के मिले ...
रोएँ तो भला कैसे खोलें तो ज़ुबाँ क्यूँ कर -२
खोलें तो ज़ुबाँ क्यूँ कर
डरते हैं कि जाने क्या संसार समझ बैठे
बेकार ही उल्फ़त का ...