Browse songs by

vo ham se chup hai.n ham un se chup hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो हम से चुप हैं हम उन से चुप हैं
दिलों के अरमाँ मचल रहे हैं
अजीब ज़िद्द् है, कि ज़िद्द् ही ज़िद्द् में
ये दिन जवानी के ढल रहे हैं

हमारे दिल में है वो बुलायें
वो सोचते हैं कि हम बुलायें
शम-ए-मुहब्बत सुलग रही है, दिलों के परवाने जल रहे हैं -२
दिलों के परवाने जल रहे हैं ...

बे-सब्र से सब्र हो रहा है, बेचैन सा चैन हो रहा है
ज़बाँ पे ताले पड़े हुए हैं, कलेजा हाथों से मल रहे हैं -२
कलेजा हाथों से मल रहे हैं

वो हम से चुप हैं ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Comments: A film made during the fifties but never released
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image