Browse songs by

vo hai zi.ndaa ... jiinaa kyaa jiivan se haar ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो है ज़िंदा जोश में जो आए
चाँद को भी वो ज़मीं पे लाए
वो भंवर में जो कभी घिर जाए
एक दिन का आदमी बन जाए
ये अभी जीता नहीं है यारों
मैं अभी हारा नहीं हूँ यारों
जीना क्या जीवन से हार के
जीना क्या ...

जो हर साँस जी गया
मरने का उसको ग़म नहीं
कहती है धरा कहता है गगन
कहता है ये मन जिसमें है लगन
दिल टूटनें पे भी नग़में गाएं प्यार के
जीना क्या ...

काली घनेरी रात में चाँदनी खिल जाएगी
तुझे अंधेरों में कहीं रोशनी मिल जाएगी
रहता नहीं सारी उमर साथी ये गर्दिश का खबर
देती है मंज़िल का पता काँटों भरी मुश्किल डगर
होगा कल क्या सोचना जो भी है बस आज है
कब कहाँ जाए बदल वक़्त का ये मिज़ाज है
क्या है सुख और दुःख है क्या चार दिन की बात है
दर्द में आराम है आँसू हँसी के साथ है
जीना क्या ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image