Browse songs by

vo duur jo nadiyaa bahatii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : वो दूर जो नदिया बहती है वहाँ इक अलबेली रहती है
ल : सुन भैया वही मेरी भाभी है गोरा मुखड़ा है गाल गुलाबी हैं

देखो उस पीपल के नीचे कोई मस्त खड़ा है अँखियाँ मींचे
र : मत देख उठा के ले जाएगा तुझे अपना बना के ले जाएगा

देखो बादल आवारा फिरता है क्यों मारा मारा
ल : मैं जान गई ये बेचारा है मेरे भैया जैसा कुँवारा है

र : वो पंछी जो उड़ता जाता है मीठी धुन में कुछ गाता है
ल : कहता है तू पी घर जाएगी फिर भैया को याद न आएगी

र : चल ऐसी ज़ुबाँ पर बात न ला हँसते हँसते पी के घर जा
तेरी राखी की लाज निभाऊँगा जीते जी न तुझको भुलाऊँगा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image