Browse songs by

vo chale jhaTak ke daaman merii aarazuu miTaa ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो चले हाँ वो चले
वो चले झटक के दामन मेरी आरज़ू मिटा के मिटा के
मेरा दिल वो ले गए हैं मुझे राह में बिठा के बिठा के

कोई उनसे इतना कह दे मैं उन्हीं का हो चुका हूँ -२
उन्हें क्या मिलेगा आख़िर मुझे इस तरह जला के जला के
वो चले झटक के ...

न बुझेगी बादलों से न बुझेगी आँसुओं से -२
मेरे दिल की धड़कनों में गए आग जो लगा के लगा के
वो चले झटक के ...

ये क़दम बहक रहे हैं मुझे दो कोई सहारा -२
वो नज़र-नज़र से मुझको गए जाने क्या पिला के पिला के
वो चले झटक के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image