vo chale jhaTak ke daaman merii aarazuu miTaa ke
- Movie: Hamrahi
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Jamuna
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो चले हाँ वो चले
वो चले झटक के दामन मेरी आरज़ू मिटा के मिटा के
मेरा दिल वो ले गए हैं मुझे राह में बिठा के बिठा के
कोई उनसे इतना कह दे मैं उन्हीं का हो चुका हूँ -२
उन्हें क्या मिलेगा आख़िर मुझे इस तरह जला के जला के
वो चले झटक के ...
न बुझेगी बादलों से न बुझेगी आँसुओं से -२
मेरे दिल की धड़कनों में गए आग जो लगा के लगा के
वो चले झटक के ...
ये क़दम बहक रहे हैं मुझे दो कोई सहारा -२
वो नज़र-नज़र से मुझको गए जाने क्या पिला के पिला के
वो चले झटक के ...