vo chaa.Nd jaisii la.Dakii is dil pe chhaa rahi hai
- Movie: Devdas
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Ismail Darbar
- Lyricist: Nusrat Badr
- Actors/Actresses: Aishwarya Rai, Madhuri Dixit, Shah Rukh Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वो चाँद जैसी लड़की इस दिल पे छा रही है
आँखों के रास्ते से इस दिल में आ रही है
वो चाँद वो चाँद वो चाँद जैसी लड़की ...
अल्हड़ सी भोली भाली मासूम ये शरारत
बदली नहीं है अब तक बचपन की उस की आदत
तड़पा रही हैं यादें
हो जाऊँ ना ना हो जाऊँ हो जाऊँ ना मैं पागल
आ जाए सामने वो ये जान जा रही है
वो वो चाँद जैसी लड़की ...
मेरा चाँद बादलों में क्यूँ जा के सो गया है
अब दूर इस कदर वो क्यूँ मुझ से हो गया है
क्यूँ जी रहा हूँ तन्हा ये याद भी नहीं है
बस इतना याद है कि वो याद आ रही है
वो चाँद वो चाँद वो चाँद जैसी लड़की ...